अलीगढ़। नगर निगम के सेवा भवन में शुक्रवार सुबह अचानक 15-20 सफाई कर्मचारी पहुंचे और कार्यालयों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कार्यालयों के खिड़की, दरवाजे, बाहर गेलरी में रखे गमले आदि ही तोड़ दिए। कर्मचारियों का यह रूप देख अधिकारी सकपका गए और इधर-उधर हो गए। जीएम जल अनवर ख्वाजा के कार्यालय में भी कर्मचारी पहुंचे और धक्का मारकर दरवाजे का कुंदा तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लड़को को हिरासत में लिया है। सफाई कर्मचारी भुगतान न होने से नाराज थे।200 कर्मचारी सफाई कार्य में लगाएनगर निगम ने इस बार औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में सफाई का ठेका नगर निगम को दिया था। नगर निगम ने यह काम सीएलसी के जरिए कराया। करीब 200 कर्मचारी सफाई कार्य में लगाए गए थे। सफाई कार्य का भुगतान जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है, जो करीब 15 लाख का है। 10 जनवरी को प्रदर्शनी का समापन हो गया, लेकिन भुगतान अब तक न हो सका है। इसी से नाराज सफाई कर्मचारियों ने हंगामा किया था। सेवाभवन पहुंची पुलिस पकड़े गए तीन लड़कों से पूछताछ कर रही है।
नगर निगम के सेवाभवन में तोड़फोड़ होता देख कर्मचारी दंग
आपके विचार
पाठको की राय