टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल के शेयर 290.15 रुपये से 93.40 रुपये तक लुढ़कने के बाद एक बार फिर उड़ान भरने लगे हैं। पिछले 3 सत्रों से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहे थे। बता दें पिछले दिनों यह स्टॉक निवेशकों को लगातार कंगाल कर रहा था। टीटीएमएल के शेयरों के खरीदार नहीं मिल रहे थे और आज कोई बेचने को तैयार नहीं है। इस स्टॉक में आज 41,49,053 शेयर बिकने को तैयार हैं। शुक्रवार को बाजार खुलते ही टीटीएमएल का शेयर 5 फीसद के अपर सर्किट के साथ 108.25 रुपये पर पहुंच गया है।
टाटा टेलीसर्विसेज लि. (टीटीएसएल) ने समयोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये से संबंधित ब्याज को इक्विटी में बदलने के निर्णय के बाद यह स्टॉक बुरी तरह गिरा। इसके बाद कंपनी ने अपने इस निर्णय को रद्द कर दिया तो शेयर कुछ दिन उछला, लेकिन कंपनी को दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में 302 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा होने की खबर आने के बाद से ही इसमें हर रोज लोअर सर्किट लगने लगा। एक साल पहले की तिमाही में 298 करोड़ का नुकसान हुआ था। बता दें 11 जनवरी को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था।