मुंबई । महाराष्ट्र के लिए आज का दिन अहम है। आज विधानसभा के बजट सत्र में राज्य का बजट पेश किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार विधानसभा में वर्ष 2022-23 का राज्य का बजट पेश करेंगे। दोपहर दो बजे बजट पेश किया जाएगा। इस बजट से किस सेक्टर को क्या फायदा होगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
महाविकास अघाड़ी सरकार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार विधानसभा में आज दोपहर में 2 बजे बजट पेश करेंगे। बता दें कि बजट प्रावधानों और अन्य योजनाओं के संबंध में बीते वीरवार को कैबिनेट मीटिंग भी हुई थी। कोरोना महामारी का संकट, कर्ज का दबाव और सरकारी खजाने में संकट के इस समय ने वित्त मंत्री के सामने चुनौती खड़ी कर दी है कि बिना टैक्स बढ़ाये राजस्व घाटे की पूर्ति कैसे की जाये।