जयपुर । खेल व सूचना एवं जन संपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बूंदी जिले में हाल ही में खराब मौसम, तेज हवाओं व बारिश से रबी फसलों में हुए खराबे की अविलंब गिरदावरी के लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा है। खेल राज्यमंत्री ने जिला कलक्टर को लिखे पत्र में बताया कि बूंदी जिले में हाल ही में खराब मौसम, तेज हवाओं व बारिश से रबी फसलों में काफी खराबा हुआ है। विशेषकर विधानसभा क्षेत्र हिण्डोली व नैनवां में फसलों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि असमय हुई बारिश एवं तेज हवाओं से फसलों में हुए आर्थिक नुकसान के कारण किसान चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की किसान हितेषी नीतियों के दृष्टिगत फसल खराबे की अविलंब गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान की एवज में आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जावे।
खेल राज्यमंत्री ने दिए फसल खराबे की शीघ्र गिरदावरी के निर्देश
आपके विचार
पाठको की राय