अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ अभी लाइन पर है, और उनकी अगली फिल्म के आने की तैयारी भी शुरू हो गई है | अक्षय कुमार अब एक्टर इमरान हाशमी संग फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आने वाले हैं | ऐसे में फिल्म का मुहूर्त शॉट शूट कर लिया गया है |इसके चलते सेट से कुछ तस्वीरें सामने भी आई हैं, जिसमें गणपति बप्पा की मूर्ति भी नजर आ रही है | इस फोटो को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किया है | साथ ही टेक्स्ट में लिखा है- ‘आज पहला दिन है सेल्फी का, हमें आप सब की दुवाएं और आशीर्वाद चाहिए |’ अक्षय के अलावा धरमा प्रोडक्शन की तरफ से भी दो फोटोज सामने आई हैं जो कि सेट की ही हैं |
बता दें, अक्षय कुमार एक साल में कम से कम दो फिल्में तो कर ही लेते हैं | कोरोना महामारी के समय में भी अक्षय कुमार ने फिल्में करनी नहीं छोड़ीं | उनकी लगातार फिल्में आती ही रहती हैं | इस साल भी उनके पास बैक टू बैक पांच फिल्में लाइनअप हैं | कुछ वक्त पहले ही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें वो ‘सेल्फी‘ लेते हुए नजर आ रहे थे | इस फिल्म का टीजर वीडियो फिल्ममेकर करण जौहर ने रिलीज किया था |