पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप में नजर आ रही हैं। शो के दौरान ही पूनम पांडे ने कई ऐसे विवादित बयान दे डाले हैं कि लोगों के होश उड़ चुके हैं। बता दें कि आज पूनम पांडे का जन्मदिन है और इस खास मौके पर याद करेंगे उस वाकये को जब 6 साल पहले गूगल ने पूनम पांडे को बैन ही कर दिया था। इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
पूनम पांडे का नाम हमेशा से विवादों में ही रहा है। साल 2017 में उन्होंने अपना एप लॉन्च किया था। इस एप पर पूनम अपने बोल्ड वीडियो शेयर किया करती थी। देखते ही देखते इस एप को लेकर खूब विवाद होने लगा। गूगल की ओर से इस पर कड़ा एक्शन लिया गया है और इसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया। बता दें कि इस एप का नाम पांडे एप था।
पूनम पांडे हमेशा इस बात को बार-बार दोहराती हैं कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें काम नहीं देते हैं। इसके बावजूद उन्होंने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जिनको लेकर खूब विवाद भी हुए थे। इस लिस्ट में नशा, द जर्नी ऑफ कर्मा, मालिनी एंड कम्पनी और गलती सिर्फ तुम्हारी जैसी फिल्मों के नाम शाम हैं। द जर्नी ऑफ कर्मा में पूनम पांडे ने शक्ति कपूर के साथ कई बोल्ड सीन दिए थे। पूनम पांडे ने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया है।