नई दिल्ली । पंजाब विधानसभा चुनाव के मतगणना में बंपर जीत की ओर अग्रसर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रुझानों में अपनी पार्टी के निर्णायक बढ़त बनाने के बाद गुरुवार को कहा कि वह ‘इस इंकलाब के लिए’ राज्य के लोगों को बधाई देते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।’ उन्होंने पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के साथ एक तस्वीर भी साझा की। पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी (आप) कुल 117 विधानसभा सीटों में से 79 पर आगे चल रही है।
पंजाब में आप की बंपर जीत के लिए केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को दी बधाई
आपके विचार
पाठको की राय