खिलाड़ियों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस अकादमी और स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय लाभांडी के पास दो एकड़ में अकादमी बन रही है। 50 फीसद काम पूरा हो चुका है। दिसंबर तक अकादमी की सौगात मिल सकती है। राज्य सरकार ने बजट में सेट अप और उपकरण के लिए एक करोड़ 70 लाख का प्रविधान किया है। अकादमी 17 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा।
टेनिस स्टेडियम में एडमिन बिल्डिंग, हास्टल बिल्डिंग और टेनिस कोर्ट तैयार किया जा रहा है। भूतल में वेटिंग रूम, रिसेप्शन, दो चेंजिंग रूम, दो हाल, पार्किंग एरिया, प्रथम तल में जिम, डाइनिंग एरिया, वेटिंग एरिया और द्वितीय तल में वीआइपी लाज के साथ 3500 दशकों के बैठने की क्षमता होगी। 17 कमरे का हास्टल होगा। यहां खिलाड़ियों के रहने की भी व्यवस्था होगी। सात कोर्ट बनेंगे। इसमें एक सेंटर कोर्ट होगा। दर्शक दीर्घा क्षमता 5000 लोगों की।
बजट में खेल एवं युवाओं को ध्यान में रखते हुए नए प्रविधान की घोषणा की है। प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट प्रविधान को लेकर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है। महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। होरा ने कहा कि सीएम बघेल खुद भी खेलों के प्रति उत्साहित रहते हैं। जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 11 हजार 664 और शहरी क्षेत्र में एक लाख 805 क्लबों का गठन किया जाएगा। 75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साल भर में इन क्लबों पर 132 करोड़ 69 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह राशि खेल संचालनालय से जिला खेल अधिकारी को भेजी जाएगी। जिला स्तरीय समिति और प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर इसे अनुभाग, वहां से जनपद पंचायत और फिर क्लब तक यह राशि पहुंचेगी।