जम्‍मू : खबर है कि बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरूख खान ने जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद से मुलाकात कर कश्‍मीर में शूटिंग करने की इच्‍छा जताई है। जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस मुलाकात के दौरान सईद ने शाहरुख को एक महान अभिनेता करार दिया, जो अपने अब तक के करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभा चुके हैं।

इस मुलाकात के दौरान सईद ने उस सुनहरे दौर को भी याद किया, जब पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री कश्‍मीर घाटी के चर्चित लोकेशन पर फिल्‍मों की शूटिंग किया करती थी। साथ ही उम्‍मीद भी जताई कि यह इंडस्‍ट्री फिर से इस तरह की पहल की शुरुआत करेगी। वहीं शाहरुख ने खुलासा किया कि उनकी दादी कश्‍मीरी मूल की थीं। साथ ही कहा कि वह फिर से कश्‍मीर में शूटिंग करना चाहेंगे।

शाहरुख ने 2013 यश चोपड़ा निर्देशित फिल्‍म 'जब तक है जान' की शूटिंग कश्‍मीर में ही की थी और वह फिर से उन यादों को जीना चाहते हैं। मालूम हो कि सलमान खान भी इन दिनों अपनी नई फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कश्‍मीर में ही कर रहे हैं। ऐसे में भला शाहरुख कैसे पीछे रह सकते थे।