दुर्ग। बुधवार को मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए बजट में दुर्ग जिले के कई सौंगातें मिली है। जिले में 24 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण कराया जाएगा।
इससे किसानों को उनके उत्पाद का वाजिब दाम मिलेगा। वही आवागमन को सुविधा जनक बनाने की दृष्टिकोण से कुम्हारी,रिसामा, हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर अंडर व ओवर ब्रिज निर्माण का प्रावधान भी बजट में रखा गया है। दुर्ग में महाराजा चौक से बोरसी तालाब तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा।