उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है | शुरुआती रुझानों में यूपी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है | वोटों की गिनती के बीच शेयर बाजार में शानदार तेजी आई है | वहीं यूक्रेन और रूस की बातचीत आगे बढ़ने के भी संकेत मिल हैं | पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1350 अंकों के पार निकल गया | जबकि निफ्टी 16700 के ऊपर चला गया है | आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार तेजी है | निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं | वहीं आटो इंडेक्स में भी 3 |5 फीसदी की तेजी है | सिर्फ मेटल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है |
चुनावी नतीजे से शेयर बाजार में आया शानदार उछाल
आपके विचार
पाठको की राय