सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। जब से आदित्य के फैन्स को यह पता चला है तब से वो उनकी बेटी का नाम जानने और उसकी झलक देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन आदित्य ने अभी तक फैन्स को बेटी की झलक तो नहीं दिखाई, पर उसके नाम का खुलासा जरूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर बेटी का नाम बताते हुए आदित्य ने कहा कि जब उनकी पूरी फैमिली बेटे का नाम खोज रही थी तब वो इंटरनेट पर बेटी के लिए अच्छा नाम देख रहे थे। आदित्य ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ चैट सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने उनसे उनकी बेटी का नाम बताने के लिए कहा। इस पर आदित्य ने कहा कि उन्होंने बेटी का नाम त्विषा नारायण झा रखा है। इसके आगे आदित्य ने लिखा, "मैं इकलौता इंसान था पूरे परिवार में जो बेटी के लिए नाम खोज रहा था। जबकि सभी बेटे के लिए नाम देख रहे थे।"
आदित्य नारायण ने बताया अपनी बेटी का नाम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय