जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह ने दावा करते हुए कहा कि 5 में से 4 राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर के चुनाव में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा हमें पूरा विश्वास है बढिय़ा नतीजे आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है। अरूण सिंह ने आगे कहा कि उत्तरप्रदेश में प्रचण्ड बहुमत के साथ 300 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतने जा रही है। उन्होंने कहा 5वें राज्य पंजाब में भी बीजेपी की बढ़त होने वाली है। वहां जीत का दावा नहीं करना, स्पष्ट संकेत के तौर पर माना जा रहा है कि पार्टी पंजाब में अपनी हार मानकर चल रही है। बीजेपी ने उत्तरप्रदेश और पंजाब राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद जीत-हार का फीडबैक लेने के लिए आज बैठक बुलाई। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां,संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर मिश्रा समेत वरिष्ठ नेताओं ने दोनों राज्यों में राजस्थान से प्रचार पर गए नेताओं से फीडबैक लिया है।
5 में से 4 राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार-अरूण सिंह
आपके विचार
पाठको की राय