कोलकाता : आईपीएल-8 के 30वें मुकाबले में चेन्नई के 166 रनों के जवाब में कोलकाता ने रॉबिना उथप्पा और आंद्रे रसैल की शतकीय साझेदारी के दम पर चेन्नई से पिछली हार का बदला ले ही लिया। 1 गेंद और 7 विकेट रहते बाजी मारी। 28 अप्रैल को चेन्नई से उसी के होमग्राउंड में 2 रनों से शिकस्त खाने के बाद अपने होमग्राउंड ईडन गार्डन में हार का बदला लिया।

चेन्‍नई के सम्मानजनक स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत मिली। चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में जल्दी अपना विकेट गंवाने से सबक लेने की कोशिश की, लेकिन एक बार फिर आशीष नेहरा का शिकार बने। कोलकाता को पहला विकेट कप्तान गौतम गंभीर (19) के रुप में लगा। पहला झटका लगने के बाद रॉबिन उथप्पा के साथ मनीष पांडे ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।

आईपीएल के इस सीजन में पहला मैच खेल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के फिरकी मास्टर पवन नेगी ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जौहर दिखाते हुए विकेट भी लिए। मनीष पांडे (3) को आउट कर अपनी टीम को उन्होंने दूसरी सफलता दिलाई। 10वें ओवर में सूर्यकुमार यादव (2) के सस्ते में आउट होने के बाद चेन्नई की झोली में तीसरी सफलता आई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसैल (नाबाद 59) ने रॉबिन उथप्पा (नाबाद 80) के साथ कुछ तेज हिट लगाई। 15वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर उथप्पा ने अपने पचास रन पूरे किए।

दोनों बल्लेबाजों ने अपना आतिश खेल जारी रखा और चेन्नई के गेंदबाजों पर जमकर रन बरसाए। दोनों ने चेन्‍नई के हर गेंदबाज पर चौके और छक्के लगाए। शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने चौथे विकेट के लिए 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बुलावे पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच की पहली गेंद पर ड़्वेन स्मिथ (0) के रुप में चेन्नई को पहला झटका लगा। हालांकि पहला विकेट गिर जाने के बाद भी ब्रैंडन मैकुलम बिल्कुल नहीं घबराए। मैकुलम ने इसी ओवर में दो छक्के लगाकर अपनी लड़खड़ाई टीम को थोड़ी राहत जरुर दी। उनके साथ बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना ने भी उनका साथ बखूबी निभाते हुए रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी। एक तरफ मैकुलम की आतिश बल्लेबाजी जारी रही, तो दूसरी ओर रैना (8) तेज बल्लेबाजी के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

रैना के आउट होने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी क्रम में हेरफेर करते हुए चौथे नंबर पर खुद न आकर फैफ डु प्लेसिस को प्रयोग के तौर पर भेजा। धोनी का यह प्रयोग सफल रहा और मैकुलम के साथ प्लेसिस ने भी आतिश खेल दिखाते हुए कोलकाता के गेंदबाजों को खूब छकाया। लेकिन छठे ओवर में कोलकाता के सीनीयर गेंदबाज ब्रैड हॉग ने खतरनाक लग रहे ब्रैंडन मैकुलम (32) को आउट कर चेन्नई को संकट में ला दिया। इसी ओवर में हॉग ने प्लेसिस (20) को भी चलता कर अपनी टीम की झोली में चौथी सफलता डाली। अगले ओवर में पीयूष चावला ने चेन्नई के कप्तान धोनी को एक रन पर बोल्ड कर आउट किया। चावला की गुगली को धानी समझ नहीं पाए और पांचवें विकेट के रुप में आउट हुए।

पांच विकेट गिरने के बाद रविंद्र जडेजा (24) और ड्वेन ब्रावो (30) ने विकेट बचाते हुए रनों की रफ्तार धीमी रखी। लेकिन आखिर में तेज बल्लेबाजी दिखाते हुए दोंनों बल्लेबाजों ने कुछ बड़े हिट भी लगाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। 17वें ओवर में ब्रावो अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद अपना पहला मैच खेलने उतरे पवन नेगी ने 13 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रन कूट डाले। हॉग ने पहले जडेजा और फिर पवन को आउट कर अपनी टीम को दो और सफलता ‌दिलाई। आखिरी ओवर में मोहित शर्मा (0) के रुप में चेन्नई ने अपना 9वां विकेट खोया।