भोपाल : नेपाल सहित देश के भूकंप पीडितों को प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अपना एक महीने का वेतन मदद के तौर पर देंगे. ये फैसला शिवराज कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में लिया गया. कैबिनेट के दौरान भूकंप पीडितों को श्रद्धांजलि देने के बाद इससे हुए नुकसान और मौजूदा हालात पर भी चर्चा हुई.
प्रदेश सरकार के मुताबिक राहत और मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही नेपाल में फंसे प्रदेश के नागरिकों को बचाने के लिए प्रदेश के दो अधिकारियों को काठमांडू भेजा गया है. सरकार की माने तो सतना और शहडोल सहित कई इलाकों के लोग काठमांडू में थे. जिनमें से कुछ लोग वापस आ चुके हैं और बाकी सुरक्षित हैं, जिन्हें वापस लाने के इंतजाम किए जा रहे हैं.
अनौपचारिक चर्चा के दौरान 15 मई तक सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों और प्रभार के जिलों में तबादलों का काम पूरा करने और प्रभार के जिलों में लगातार दौरा करने के भी निर्देश दिए गए.
शिवराज के मंत्रियों ने बढ़ाया मदद का हाथ
आपके विचार
पाठको की राय