प्रयागराज । इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के चैथम लाइन स्थित शताब्दी ब्वाएज हास्टल में सोमवार की देर रात अचानक एक कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कमरे में सो रहा विधि का छात्र आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। छात्र को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो. केपी सिंह और हास्टल के अधीक्षक डा. राजेश कुमार गर्ग भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।
आग से झुलसा अभिषेक सिंह मूलत: कौशांबी जनपद का रहने वाला है। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएएलएलब अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। वह शताब्दी ब्वाएज हास्टल के कमरा नंबर 85 में रहता है। शाम को भोजन करने के बाद वह सो गया था। इसके बाद देर रात घटना हुई।