लॉस एंजिलिस : रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां का कहना है कि वह अपनी बेटी नार्थ के साथ उसी तरह का करीबी संबंध बनाना चाहती हैं जैसा कि उनका अपनी मां क्रिस जेनर के साथ है।
‘एशशोबिज’ के मुताबिक, 34 वर्षीया करदाशियां का कहना है कि क्रिस मां से ज्यादा उनकी दोस्त की तरह रही हैं और कहा कि नार्थ के साथ भी एेसा ही होगा। रैपर काने वेस्ट से उनकी यह बेटी हुयी है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मेरा भी उसके साथ वही संबंध रहेगा जैसा कि मेरी मम्मी के साथ मेरा है। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं और वह बेहद मजबूत, शक्तिशाली और भरोसेमंद महिला हैं।’