कोलकाता। मैच के दौरान गेंद लगने से जख्मी हुए बंगाल के क्रिकेटर राहुल घोष को सोमवार रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई। डाक्टरों ने उनकी हालत "स्थिर" बताते हुए अगले तीन हफ्ते आराम करने को कहा है।
20 साल के राहुल पिछले हफ्ते क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के तत्वावधान में खेले जा रहे एक मैच के दौरान सिर की दाहिनी और गेंद लगने से जख्मी हालत हो गए थे और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राहुल का इलाज करने वाले डॉक्टर बुद्धदेव साहा ने राहुल को तीन हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है। हालांकि उन्हें बिस्तर पर लेटे रहने की जरूरत नहीं है। वह अगर चाहे तो घर के आसपास चहलकदमी कर सकते हैं।
राहुल के जख्मी होने से ठीक पहले बंगाल अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान अंकित केसरी की एक मैच के दौरान साथी खिलाड़ी से टकराने से गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी।