एक्टर अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को लेकर फैंस में पहले ही काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ाने के लिए फिल्म का नया गाना 'सारे बोलो बेवफा' आज लॉन्च कर दिया गया है। जिसकी जानकारी अक्षय ने भी सोशल मीडिया के जरिए साझा की।
सोमवार को फिल्म 'बच्चन पांडे' का तीसरा गाना 'सारे बोलो बेवफा' को जारी कर दिया गया है। गानें में अक्षय के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन और अरशद वारसी भी डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कृति सेनन कैमरा लेकर शूटिंग करती दिख रही हैं। गाने में टीजर के आगे की कहानी दिखाई गई है। 'सारे बोलो बेवफा' को बी प्राक ने अपनी अवाज दी है, वहीं टी-सीरीज ने गाने का निर्माण किया है।