यार मोड़ दो, और तेरी यारी जैसे कई सुपरहिट गाने ऑडियंस को देने वाले लोकप्रिय सिंगर और बिग बॉस फेम मिलिंद गाबा को लेकर एक खास खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो मिलिंद गाबा जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इन दोनों की शादी अप्रैल में होगी और रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की शादी का फंक्शन लगभग एक हफ्ते तक चलेगा। इसी के साथ इन दोनों की शादी पंजाबी और जाट रीति-रिवाजों के साथ होगी।
इन दोनों की शादी दिल्ली एनसीआर में होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अलग-अलग जगह पर वेन्यू बुक किए गए है। इन दोनों की सगन सेरेमनी 11 अप्रैल को होगी और उसके बाद दोनों की 13 अप्रैल को धूमधाम से कॉकटेल पार्टी होने वाली है। इसके बाद प्रिया बेनीवाल की मेहंदी की रस्म 15 अप्रैल को होगी और अगले दिन दोनों की पंजाबी और जट रीति-रिवाजों के साथ शादी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों की शादी में कई पंजाबी सिंगर्स सामने आने वाले हैं।