मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा का सुरीला का सफर आज खत्म हो चुका है। शो के सीजन के विनर का नाम घोषित कर दिया गया है। आज प्रसारित हुए शो के ग्रैंड फिनाले में पश्चिम बंगाल की नीलांजना सबसे ज्यादा वोट के साथ विजेता बन गई हैं। शो की विजेता बनीं नीलांजना को एक चमचमाती ट्रॉफी और 10 लाख रुपये का चेक भी दिया गया। वहीं, राजश्री बाग और शरद शर्मा इस सीजन के प्रथम और द्वितीय रनर अप रहे।
फर्स्ट रनरअप रहीं राजश्री को मेकर्स की तरफ से पांच लाख रुपये दिए गए तो वहीं शरद शर्मा को तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। शो की विजेता बनीं नीलांजना ने कहा कि वह सारेगामापा 2021 जीतकर बेहद खुश हैं। इस सफर के दौरान दर्शकों से मिले प्यार और सराहना के लिए वह बहुत आभारी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह एक ऐसा क्षण, जिसे वह कभी भुला नहीं सकतींं।
नीलांजना ने आगे कहा कि इस सफर के दौरान मुझे हमारे जज और मेंटर से बहुत कुछ सीखने को मिला। साथ ही शो के दौरान सभी ज्यूरी सदस्यों से जो फीडबैक मिला, वह काफी प्रेरणादायक रहा। लेकिन इन सबसे बढ़कर मैं उन सभी अनमोल पलों को हमेशा संभाल कर रखूंगी, जो मैंने यहां पर बिताए। इस शो पर हर कोई मेरे लिए एक परिवार के सदस्य की तरह रहा। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जी टीवी का धन्यवाद करना चाहूंगी।