सुपरस्टरा प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधेश्याम काफी समय से चर्चा बटोर रही है। फिल्म के दो ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच धूम मचा चुके हैं। वैसे तो फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है लेकिन सोशल मीडिया पर इस का फर्स्ट रिव्यू आ चुका है। उसने आते ही प्रभास के फैंस के बीच धमाका कर दिया है। इसके मुताबिक जानते हैं कि कैसी है राधेश्याम और वाकई इसे देखने के लिए फैंस के बीच जो उत्सुकता बनी हुई है वो जायज है या नहीं?
राधेश्याम का ये रिव्यू ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने दिया है। उनके रिव्यू के अनुसार फिल्म राधेश्याम की कहानी हॉलीवुड फिल्म टाइटेनिक की तर्ज पर बताई गई है। साथ ही उन्होंने प्रभास की जमकर तारीफ करते हुऐ उन्हें क्लासी, स्टाइलिश, सेक्सिएस्ट स्वैगर बताया है। फिल्म का प्लस प्वाइंट इसका वीएफएक्स है। वहीं पूजा हेगड़े के साथ उनकी केमिस्ट्री को इलेक्ट्राइफिंग कहा है। एक्टर प्रभास की परफॉर्मेंस से लेकर वॉर्डरोब की उन्होंने जमकर तारीफ की है। उनका दावा है कि प्रभास और पूजा की जोड़ी पर्दे पर कहर ढहाएगी। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी दिलचस्प है जिससे आप फिल्म से बंधे रहेंगे।
अब फिल्म का फर्स्ट रिव्यू जिस तरह से जबरदस्त बताया है उससे लगता है कि फिल्म में वाकई कुछ बात तो है ऐसे में फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता काफी बढ़ गई है अब देखते हैं कि प्रभास का जादू दर्शकों पर चलता है या नहीं? प्रभास के वर्क फ्रंट की तो राधे श्याम के बाद प्रभास ‘सालार’, ‘आदिपुरुष’, जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं पूजा हेगड़े के पास ‘बीस्ट’, ‘सर्कस’, ‘आचार्य’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ जैसी फिल्में हैं। जिनमें से कुछ पूरी हो गई हैं तो कई की शूटिंग बाकी है।