मुम्बई । भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने साक्षात्कार नहीं देने पर धमकी देने वाले पत्रकार की जानकारी बीसीसीआई जांच समिति को दे दी है। तीन सदस्यीय समिति ने इस पत्रकार के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए शनिवार को साहा से मुलाकात की। साहा ने समिति के सामने पेश होने के बाद कहा, ‘मुझे जो कुछ पता था, मैंने वो सब समिति को बता दिया है। मैंने उनके साथ सारी जानकारी साझा कर दी है। मैं आपको अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। बीसीसीआई ने मुझे बैठक के बारे में बाहर बताने को मना किया है क्योंकि वे ही आपके सभी सवालों के जवाब देंगे।’ साहा के हाल में कहा था कि उन्हें एक पत्रकार ने साक्षात्कार के लिए धमकाया था। इस मामले की दिग्गज क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की थी। बीसीसीआई ने इसके बाद तय किया था कि वह इस पूरे मामले की जांच करवाना चाहता है।
साहा जांच समिति के सामने पेश हुए , धमकी देने वाले की जानकारी दी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय