कोरबा कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र में मिली एक जली हुई शव की पहचान कोरबा शहर पुरानी बस्ती निवासी के रूप मे की गयी हैं। मृतक की पहचान के लिए थाना प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी द्वारा प्रयास किया गया जिसमें उन्हें सफलता मिली और पहचान कृष्णा गंगावने 20 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती नीम चौक कोरबा के रूप में हुई। श्री चंद्रवंशी ने बताया कि कृष्णा की हत्या किसी धारदार हथियार से सिर के पिछले हिस्से में प्रहार कर किया जाना पाया गया है। उसे करतला मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर दूर गड्ढे में ला कर फेंका गया। शव को घसीटने के निशान मिले हैं। जूट के बोरे में शव को लपेटकर जलाया गया था लेकिन चेहरे का हिस्सा जलने से बच जाने के कारण चेहरे की फोटो वायरल करने से पहचान हुई। मृतक शुक्रवार शाम से घर नहीं लौटा था। इस बीच अज्ञात लाश मिलने की जानकारी होने से चिंतित परिजन जानकारी लेने सुबह कोतवाली पहुंचे तब उन्हें युवक की फोटो दिखाई गई। परिजन ने कृृष्णा के रूप में पहचान किया।
* छोटे भाई ने करतला जा कर पहचाना शव
मृतक युवक मालवाहन में घरेलू सामान गांव-गांव और पड़ोसी जिले तक फेरी लगाकर बेचता था। कल वह धर्मजयगढ़ के लिए घर से निकला था। उसके मालवाहन का कुछ पता नहीं चला है। परिवार में 2 भाई और दो बहनों में वह दूसरे नंबर का था।
पुरानी बस्ती निवासी के रूप में हुई जली लाश की पहचान
आपके विचार
पाठको की राय