जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज के हवामहल जोन क्षेत्र में उपायुक्त दिलीप शर्मा के निर्देशानुसार पांच सम्पत्ति धारियों द्वारा 4 लाख 64 हजार 258 निगम कर की बकाया राशि जमा कराने पर सम्पत्ति को कुर्की से मुक्त किया । उपायुक्त शर्मा ने बताया कि गत दिनों राजस्व अधिकारी श्रीमति टीना शर्मा द्वारा नारायण भावानी शंकर, भगवान पता - 4, सुपर मार्केटर्,े शारदा कॉलोनी, ओम प्रकाश अग्रवाल, 28 ब्रहम्पुरी रोड़, त्रिवेणी विहार कॉलोनी, हरिनारायण सैनी, पीली की तलाई, दिल्ली रोड़, राधिका पैराडाईज मैरिज गार्डन, केशव विद्यापथ रोड़, जयसिंहपुरा खोर एवं बालचन्द जैन पुत्र श्री लालचंद जैन, 810 चौेकड़ी हवैली, दीवान कॉलोनी को निगम कर नही चुकाने पर कुर्की की कार्यवाही की गयी थी ।
5 सम्पत्तियों को कुर्की से किया मुक्त
आपके विचार
पाठको की राय