शिक्षिका से ठगी का मामला सामने आया है। कोरियर सर्विस के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। शिक्षिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीडी नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एन कविता देव ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कविता देव ने बैंक से लोन लेकर पाटन में खेती का काम शुरू किया था। वह अपने माल की सप्लाई करने के लिए गूगल पर रायपुर कोरियर सर्विस का नंबर सर्च किया था। गूगल में मिले नंबर पर कविता देव ने बात माल सप्लाई के बारे में बात की। कोरियर सर्विस देने वाले ने महिला को भरोसे में लिया और आनलाइन फार्म भरने के लिए एक लिंक भेजा। जिसको खोलने पर महिला ने उसमें अपना नाम और अकाउंट नंबर डाला।
अकाउंट नंबर डालने के बाद महिला के खाते से पहले 25-25 रुपये हजार कटे। महिला ने जब पैसे कटने की बात कोरियर सर्विस वाले से की तो उसने कहा पैसे वापस हो जाएंगे। गलती से कट गए। इसके बाद दो लाख 60 हजार रुपये महिला के खाते से एक-एक करके कट गए लेकिन पैसे वापस नहीं हुए। महिला को जब धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ तो उन्होंने जाकर थाने में और साइबर सेल में शिकायत दर्ज की।
राजधानी में पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाती है। जिससे लोगों की गाढ़ी कमाई के साथ जालसाजी न हो सके। मोबाइल नंबर सेलेक्ट होने की जानकारी देकर कार या उसके एवज में रुपये देने की बातों में उलझाकर, केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर जालसाज ठगी को अंजाम दे रहे हैं। साइबर सेल प्रभारी गिरीश तिवारी का कहना है कि आनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। ठगी की घटना होने पर पुलिस से शिकायत दर्ज कराने पर पैसे वापसी की संभावना रहती है।