छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर के मंगनार गांव में युवक ने बड़े पिता को मौत के घाट उतार दिया। छोटे भाई के बेटे रयतू नशे में घर आया तो उसे बड़े पिता सदर ने शराब पीने से मना किया। इससे नाराज होकर रयतू ने अपने घर में जलती हुई लड़की से वार कर बडे़ पिता की हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
वारदात की जानकारी मिलने पर बारसूर थाना प्रभारी सुरेन्द्र पांभोई , धंधा राम यादव, पवन पुजारी सहित मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रयतू राम शराब पीने का आदी है और गांव में भी लोगों से अक्सर विवाद करता रहता है। घर में शराब पीकर आने की बात को लेकर अक्सर बाप-बेटे व बड़े पिता में झगड़ा होता रहता था। इसी बात से रयतू राम नाराज था। शुक्रवार शाम जब रयतू राम शराब पीकर आया तो सदर राम ने फिर अपने बड़े पिता सदर को शराब पीकर आने को लेकर कुछ कहा। इसके बाद रयतू राम ने अपने ही अपने बड़े पिता की हत्या कर दी।
दंतेवाड़ा में शराब पीने से मना करने पर युवक ने की अपने बड़े पिता हत्या
आपके विचार
पाठको की राय