बर्लिन : प्रधानमंत्री पद संभालने के एक साल के भीतर ही नरेंद्र मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के तीसरे नेता बन गए हैं जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस फेहरिश्त में पहले पायदान पर हैं। आज जारी की गई एक रिपोर्ट में यह बताया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली विदेश मंत्री हैं।
प्रभाव के मामले में पोप सबसे ज्यादा प्रभावशाली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबामा के बाद सबसे प्रभावशाली माने जाने लोगों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।