भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत करने का ऐलान किया है। अप्रैल से भुगतान होना शुरू हो जाएगा। यानी प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों केंद्र सरकार के समान DA मिल सकेगा। दरअसल काेरोना काल की कड़की के कारण सरकारी कर्मचारियों का डीए नहीं बढ़ा था। लेकिन अब DA बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा।
इसके साथ ही सीएम ने एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाड़ली लक्ष्मी को एक मुश्त 25 हजार रुपए और दिए जाएंगे। ताकि पढ़ाई ठीक ढंग से हो सके।