महिला विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। इस मैच में बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में अफ्रीका ने शानदार वापसी कर जीत दर्ज की।
महिला विश्व कप 2022 के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही अफ्रीकी टीम ने जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का आगाज किया है। अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवर में 175 रन पर सिमट गई और यह मैच 32 रन से हार गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए खाका ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं बांग्लादेश के लिए सरमीन अख्तर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए।