यरुशलम : इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने सीरिया से लगी अपनी सीमा पर हवाई हमला आरंभ किया है और उसने ऐसा इस्राइल अधिकृत गोलान पहाड़ियों में चरमपंथियों को विस्फोटक ले जाता देखने के बाद किया है।

सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने देखा कि सशस्त्र चरमपंथियों का एक समूह विस्फोटकों के साथ सीमा पर पहुंचा और उनकी मंशा इस्राइली सैनिकों पर हमला करने की थी। इस्राइली विमानों ने समूह को निशाना बनाया और हमले को रोक दिया। सेना ने हवाई हमले में हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

ईरान के सरकारी चैनल प्रेस टीवी ने बाद में खबर दी कि गोलान पहाड़ियों में इस्राइली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई। उसने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी। सीरिया की ओर से किसी ने भी तुरंत हमला करने की जिम्मेदारी नहीं ली है। सीरिया 2011 से गृह युद्ध की चपेट में है। सीरिया की सरकारी मीडिया ने हमले की फौरन खबर नहीं दी।