नई दिल्ली : इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2015 की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा सोमवार को हो सकती है। (जेईई) मेन 2015 की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कई दिनों से कर रहे हैं। छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस बार किसी छात्र को अलग से कोई स्कोर या फिर रैंक कार्ड नहीं भेजा जाएगा। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम पहले पेपर की ऑल इंडिया रैंक 7 जुलाई को प्रकाशित होने की संभावना जताई जा रही है। गौर हो कि सीबीएसई ने जेईई मेन 2015 की ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाएं 4, 10 और 11 अप्रैल को आयोजित की थी।