ठाणे । महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एक समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को लेकर चिंता व्यक् करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों के सामने आने वाली आवास समस्याओं को दूर करने और उनकी अन् जरूरतों को देखते हुए राज् सरकार सिडको (CIDCO) के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों के लिए घर और आवासीय क्वार्टर बनाने के लिए विभिन् योजनाएं बना रही है।

शिंदे ने मंगलवार को राज्य के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड के साथ एक समारोह में ठाणे पुलिस (Thane Police) को दोपहिया और चार पहिया वाहन सौंपे, जिसमें उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ पुलिस की दक्षता में सुधार होगा। इन वाहनों के लिए ठाणे जिला योजना कोष से वित्तीय सहायता ली गई है। "राज्य सरकार पुलिस कर्मियों के लिए आवास और क्वार्टर उपलब्ध कराने के लिए सिडको के सहयोग से विभिन्न योजनाएं तैयार कर रही है। शहरी विकास और पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा की पुलिसकर्मियों के सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनके आवास का इंतजाम होना आवश्यक है।