अलबर्टो नोगुएरा के दो गोल से एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एससी ईस्ट बंगाल को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से पराजित कर सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की। ईस्ट बंगाल को अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है।
गोवा के अलबर्टो नोगुएरा (14वें, 79वें मिनट) और जॉर्ज ओर्तिज (32वें मिनट) ने गोल किए। एक गोल आत्मघाती रहा जो अंतोनियो ने 44वें मिनट में किया। ईस्ट बंगाल के लिए अंतोनियो पेरोसेविच (26वें, 59वें मिनट) ने दो और आमिर देरविसेविच (37वें मिनट) ने गोल किया।