जयपुर । सार्वजनिक निर्माण मंत्री एवं सवाई माधोपुर जिले के प्रभारी एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने सवाई माधोपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कोरोना की स्थिति तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक विभाग की प्रत्येक योजना, इसमें प्राप्त बजट, खर्च राशि, लाभांवितों की संख्या, अतिरिक्त बजट की आवश्यकता, योजना क्रियान्वयन में बाधा, नवाचार, रबी के लिये खाद और बिजली मांग व आपूर्ति के सम्बंध में विस्तार से समीक्षा कर बताया कि बजट की कोई कमी नहीं है, बस प्रत्येक पात्र को योजना का समय पर लाभ मिले।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवायें विशेषकर स्कूलों का निरीक्षण कर वहॉं गाइडलाइन अनुपालना पर नजर रखें। उन्होंने 18 साल से अधिक आयु के शत-प्रतिशत लोगों को कोविड-19 टीके की दोनों डोज जल्द से जल्द लगवाने के निर्देश दिये। इस पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिले में इस आयु वर्ग के 80 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है तथा इनमें से 66 प्रतिशत ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। जिले की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 775 सिलेंडर प्रतिदिन की है। कोरोना से मृत्यु के 103 मामलों में नियमानुसार राहत और पुनर्वास पैकेज दिया गया है। प्रभारी मंत्री ने स्थानीय विधायक निधि से कोविड-19 नियंत्रण के लिये दी गई राशि का जल्द ऑडिट कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और सवाईमाधोपुर विधायक के फीडबैक पर प्रभारी मंत्री ने मलारना और खिरनी के निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के कार्य की प्रगति समीक्षा की तथा इनके शीघ्र उद्घाटन करवाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याप्त विस्तार हुआ है, किसी भी मरीज को पर्याप्त सोच-विचार के बाद ही जयपुर या अन्य स्थान के लिये रैफर करें क्योंकि रास्ते में लगने वाला समय कई बार बेहद महत्वपूर्ण कारक बन जाता है।
योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे-जाटव
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय