बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी की हर ओर चर्चा है। यह दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में शादी कर रहे हैं। 7 दिसंबर से इस स्टार कपल की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कटरीना कैफ और विक्की कौशल के करीबी दोस्त भी शादी में पहुंच चुके हैं और कुछ पहुंचने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
वहीं हाल ही में मीडिया में इस तरह की अफवाहें भी थीं कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में सलमान खान नजर नहीं आने वाले हैं। इस बीच अब खबर है कि सलमान खान के परिवार से दो सदस्य कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। यह सदस्य दबंग खान की बहनें अर्पिता और अल्वीरा खान है। इससे पहले इन दोनों के शादी में शामिल होने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था।
अर्पिता और अल्वीरा खान अपने पतियों के साथ कटरीना कैफ और विक्की कौशल में हिस्सा लेंगी। इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि कटरीना कैफ चाहती थीं सलमान खान उनकी शादी का हिस्सा बनें, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि अभिनेता अपने निजी काम के चलते शादी में शामिल नहीं हो सकते हैं। दरअसल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तारीख पर सलमान खान का द-बंग टूर का कॉन्सर्ट है।
ऐसी में सलमान खान के लिए अपने इस टूर को कैंसिल करना नमुमकिन है। जिसके चलते वह कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बात करें कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तो यह दोनों जल्दी ही सात फेरे लेने वाले हैं। वहीं अब इन दोनों की शादी की तैयारियां पूरी हो गई हैं और कल से शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। शादी में आने वाले मेहमानों के लिए खासतौर पर एक नोट दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि मेहमानों को शादी में क्या करना है और क्या नहीं।
दरअसल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में आने वाले मेहमानों को जो नोट दिया गया है उसमें लिखा है, 'फाइनली आप यहां आ गए। हम आशा करते हैं कि आपने जयपुर से लेकर रणथंबौर तक की सड़क यात्रा को एन्जॉय किया होगा। रिफ्रेशमेंट्स को एन्जॉय कीजिए जो हमने मिलकर आपके लिए रखे हैं जब आप गांव और रोड पर यात्रा कर रहे थे। आराम से बैठिए, आराम कीजिए और खुद को तैयार कीजिए एक मस्तीभरे और एक्साइटिंग एडवेंचर के लिए। हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि कृपया अपना मोबाइल फोन अपने कमरों में ही छोड़कर आएं और सोशल मीडिया पर किसी भी सेरेमनी या ईवेंट की पिक्चर्स पोस्ट करने से बचें।'