भारतीय बैडमिंटन दल ने बहरीन में एशियाई युवा पैरा खेलों में अभियान का अंत (4 स्वर्ण, 7 रजत, 5 कांस्य) 16 पदकों के साथ किया। नित्या श्री और संजना ने क्रमश: एसएच 6 और एसएल 3 क्लासीफिकेशन का महिला एकल में स्वर्ण जीता।

टोक्यो पैरालंपियन पलक कोहली, संजना और हार्दिक मक्कड़ ने 3-3 पदक जीते जिससे भारतीय बैडमिंटन दल ने बहरीन में एशियाई युवा पैरा खेलों में अभियान का अंत (4 स्वर्ण, 7 रजत, 5 कांस्य) 16 पदकों के साथ किया।

नित्या श्री और संजना ने क्रमश: एसएच 6 और एसएल 3 क्लासीफिकेशन का महिला एकल में स्वर्ण जीता। पलक-संजना अपने वर्ग में युगल चैंपियन बनीं। नेहल और अभिजीत पुरुष युगल  में जीते। नित्या-आदित्य ने मिश्रित युगल, ज्योति, नवीन और हार्दिक ने एकल में तो करण और रुथिक रघुपति ने पुरुष युगल और हार्दिक संजना ने मिश्रित युगल में पदक जीते। संघ ने पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।