भारतीय बैडमिंटन दल ने बहरीन में एशियाई युवा पैरा खेलों में अभियान का अंत (4 स्वर्ण, 7 रजत, 5 कांस्य) 16 पदकों के साथ किया। नित्या श्री और संजना ने क्रमश: एसएच 6 और एसएल 3 क्लासीफिकेशन का महिला एकल में स्वर्ण जीता।
टोक्यो पैरालंपियन पलक कोहली, संजना और हार्दिक मक्कड़ ने 3-3 पदक जीते जिससे भारतीय बैडमिंटन दल ने बहरीन में एशियाई युवा पैरा खेलों में अभियान का अंत (4 स्वर्ण, 7 रजत, 5 कांस्य) 16 पदकों के साथ किया।
नित्या श्री और संजना ने क्रमश: एसएच 6 और एसएल 3 क्लासीफिकेशन का महिला एकल में स्वर्ण जीता। पलक-संजना अपने वर्ग में युगल चैंपियन बनीं। नेहल और अभिजीत पुरुष युगल में जीते। नित्या-आदित्य ने मिश्रित युगल, ज्योति, नवीन और हार्दिक ने एकल में तो करण और रुथिक रघुपति ने पुरुष युगल और हार्दिक व संजना ने मिश्रित युगल में पदक जीते। संघ ने पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।