मुंबई: पिछले दिनों आपने सुना ही होगा कि राखी सावंत ने किस तरह एक्ट्रैस सनी लियोन पर तीखा प्रहार किया था, जिस पर सनी ने भी अब करारा जवाब दे ही डाला है।
सनी पर निशाना साधते हुए राखी ने कहा था, 'सनी लियोन की क्या बात कर रहे हो, हम उनपर मेहरबानी कर रहे हैं। हम उन्हें कपड़े पहनने के पैसे दे रहे हैं। हम इंडिया वाले यह समाज सेवा कर रहे हैं। यह कितनी बड़ी समाज सेवा है, आप समझ रहे हो! मैंने कोई पॉर्न फिल्म नहीं की है या कुछ ऐसा नहीं किया है, जिससे...आप समझ सकते हैं। हां, लेकिन मैं ग्लैमरस हूं और काफी अपफ्रंट हूं।'
अब सनी ने राखी पर निशाना साधते हुए बोला है, 'मुझे काफी फनी लगा, मुझे इसकी परवाह नहीं कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं। वे मुझे रिजेक्ट कहें, लूज़र, खराब ऐक्ट्रेस, हॉरिबल पर्सन या फिर कुछ और लेकिन वे लोग मुझे नीचा नहीं दिखा सकते, मुझे तोड़ नहीं सकते और जो मैं जीवन में पाना चाहती हूं उसके लिए खून-पसीना एक करने से भी नहीं रोक सकते। कोई चीज़ मुझे नहीं रोक सकती। मुझे इसके लिए अपना सबकुछ झोंक देने से कोई नहीं रोक सकता।'
अब सनी के इस सनसनी को सुनने के बाद राखी सावंत के पास कहने के लिए क्या बचा है, यह देखना ज्यादा मजेदार होगा।