ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज से पहले इंग्लिश टीम को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले जेम्स एंडरसन कंगारू टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मुकाबले में एंडरसन का न खेलना इंग्लैंड के लिए झटका साबित हो सकता है। उनके न खेलने की वजह पिंडली में खिंचाव बताया जा रहा है। हालांकि टीम की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। एंडरसन की जगह क्रिस वोक्स को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।
ये हैं गेंदबाजी के विकल्प
एंडरसन के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड को मार्क वुड, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिनसन और जैक लीच में से चार गेंदबाजों को पहले टेस्ट के लिए चुनना होगा। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली इस प्रतिष्ठित सीरीज से पहले बेन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड की टीम को मजबूती मिलेगी। इंग्लिश टीम स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस एशेज सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। वह अभी अपनी कोहनी की चोट से उबर नहीं पाए हैं।
पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया घोषित कर चुका है टीम
ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के पहले मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुका है। कंगारू टीम में उस्मान ख्वाजा को जगह नहीं मिली है उनके स्थान पर ट्रेविड हेड को शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उनका कहना है कि हम मौसम और पूर्वानुसार को देखते हुए टीम की घोषणा करेंगे। इंग्लैंड की टीम बीते कुछ वर्षों से एशेज सीरीज जीतने में नाकाम रही है। अब देखना होगा कि जो रूट इस बार अपनी टीम को चैंपियन बना पाते हैं या नहीं।