नई दिल्ली। टी20 टूर्नामेंट आईपीएल-8 में आज रविवार को दो मुकाबले होंगे। पहला मैच शाम चार बजे इर्डन गार्डस में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स तथा दूसरा मैच रात आठ बजे फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगा। कोलकाता अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही राजस्थान को चुनौती देगी। दोनों टीमों को अपनेे पिछले मैच में हार झेलनी पडी थी और वे जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश से बाधित मैच में कोलकाता संशोधित 12 ओवर में 118 रन का लक्ष्य हासिल करने में चूक गई थी। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर टॉस जीतने के बाद अब तक हर बार लक्ष्य का पीछा करने को ही तरजीह देते आए हैं, लेकिन आज शाम की आद्रüता को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम से बल्लेबाजी चुनने की आशा है। कोलकाता के लिए इस मैच में भी कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन मुख्य आक्रमण रहेंगे।
दूसरी ओर, राजस्थान एक बार फिर टीम के रूप में एकजुट प्रदर्शन करना चाहेगी। राजस्थान को लगातार पांच मैच जीतने के बाद पिछले दो मैच में हार झेलनी पडी है, लेकिन आईपीएल-8 में अब तक उसने ही सतत प्रदर्शन दिखाया है। हालांकि कोलकाता को उसी के घर में हराना भी आसान नहीं होगा। दूसरे मैच में दिल्ली जब बेंगलुरू का सामना करने उतरेगी तो उसका मकसद जीत के सिलसिले को आगे जारी रखने का रहेगा। दिल्ली ने कोटला में अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया।
दूसरी ओर, बेंगलुरू ने भी जबरदस्त वापसी करते हुए राजस्थान को उसके घरेलू मैदान पर मात दे दी। दिल्ली के लिए अब तक युवा श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 227 रन बनाए हैं और आगे भी उन पर निर्भरता बनी रहेगी। हालांकि दिल्ली के चाहने वाले युवराज सिंह और कप्तान जेपी डुमिनी से भी बेहतर पारी की उम्मीद कर रहे हैं। दिल्ली के लेग स्पिनर इमरान ताहिर मौजूदा आईपीएल में सर्वाधिक 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अमित मिश्रा ने भी संतुलित गेंदबाजी की है। दूसरी ओर, विराट कोहली, क्रिस गेल और अब्राहम डिविलियर्स से सजी बेंगलुरू टीम आंकडों में तो सबसे विस्फोटक बल्लेबाजी वाली टीम नजर आती है, लेकिन उसे अभी अपनी इस क्षमता को साबित करना बाकी है।
आईपीएल-8 : आज कोलकाता-राजस्थान और दिल्ली-बेंगलुरू में टक्कर
आपके विचार
पाठको की राय