बिलासपुर । 10 दिसंबर को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म प्रेम युद्ध के प्रमोशन के लिए टीम पूरे ज़ोर शोर से जुट गई है। जिसके लिए जगह-जगह बैनर पोस्टर, गांव गांव जाकर आम जनता के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी कड़ी में प्रेम युद्ध की पुरी टीम आज बिलासपुर प्रेस क्लब में अपनी फिल्म प्रेम युद्ध की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। फि़ल्म प्रेम युद्ध के निर्माता आशीष ट्रेवल्स के मालिक आशीष शर्मा है जो कि खुद बिलासपुर मोपका के निवासी है। फिल्म के बारे में खास बात यह कि ये फिल्म छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी और सबसे हाई क्वालिटी की एक्शन फिल्म है, बिल्कुल नई कहानी के साथ बनी हाई-बजट की फिल्म है। इसका ट्रेलर और गाने छत्तीसगढ़ की बहुत बड़ी और मशहूर यूट्यूब में आ चुका है। इस फिल्म की शूटिंग रायपुर,रायगढ़ और साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य जगहों पर हुई है, इस फिल्म के गीत बहुत ही सुमधुर है कोई भी प्रकार की फुहड़ता नहीं है ना गीत में और ना ही फिल्म में पुर्ण पारिवारिक मनोरंजन व एक्शन से भरपूर है प्रेम युद्ध। सभी कलाकार छत्तीसगढ़ से ही है, सिर्फ टेक्निकल टीम अलग राज्य से है। प्रेम युद्ध के निर्माता- आशीष शर्मा, निर्देशक सुमित मिश्रा, कार्यकारी निर्माता नीलेश मिश्रा लीड कलाकारो में अजय पटेल, वीणा सेन्द्रे, राजेश पांडिया, जयेश, है।
सपोर्टिंग कलाकारो में अभिनेत्री- दिव्या यादव, केतन सिंह गहलोत, विक्रम राज, तरुण बघेल, राहुल, श्वेता शर्मा, पुष्पांजलि शर्मा, अनिल शर्मा। इस फि़ल्म में संगीत सुनील सोनी और पंडित विवेक शर्मा जी ने दिया है,साथ ही इसके संवाद भी दिव्या यादव और राजेश पांडिया ने लिखे हैं।
छत्तीसगढ़ की हाई क्वालिटी एक्शन की फिल्म प्रेम युद्ध 10 को होगी रिलीज
आपके विचार
पाठको की राय