बलौदाबाजार : कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना अंतर्गत वर्ष 2020- 21 हेतु जिला अस्पताल बलौदा बाजार को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस हेतु अस्पताल को 20 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी । जिला अस्पताल का स्कोर 88.6 प्रतिशत रहा । यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि कायाकल्प शासन की एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है। जिसके माध्यम से अस्पतालों में मुख्य रूप से 5 बिंदुओं पर कार्य कर सुधार का प्रयास किया जाता है । उक्त वर्ष का मूल्यांकन दुर्ग से आई टीम ने किया था ।
जिला अस्पताल के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल जो राज्य में 21 वें स्थान पर है,को 1 लाख का सांत्वना पुरस्कार, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रृंखला में बिलाईगढ़ के गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 2 लाख का पुरस्कार प्राप्त हुआ है । इसी प्रकार कटगी, मोपका, सोनाखान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 50-50 हज़ार का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया है। वेलनेस केंद्रों में बया ,कोसमंदा को भी 25-25 हज़ार का सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने कहा कि सोनाखान एवं बया जिले के दूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केंद्र हैं। ऐसे में इन केंद्रों की यह उपलब्धि हर्ष का विषय है । इससे आम जनता को भी आगे अस्पताल में अच्छी सुविधा प्राप्त होने की आशा है । द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने संतोष जताते हुए यह कहा कि इस वर्ष और अच्छा प्रयास करके प्रथम स्थान पाने का प्रयत्न किया जावेगा।
गौरतलब है कि कायाकल्प के तहत शासकीय अस्पतालों का स्वच्छता एवं गुणवत्ता के लगभग अट्ठारह बिंदुओं के मापदंड पर मूल्यांकन किया जाता है । इसमें जिला अस्पताल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,एवं हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था ,किए गए कार्यों का रिकार्ड संधारण, जैव अपशिष्टों का प्रबंधन, इको फ्रेंडली वातावरण के साथ-साथ मरीजों के सुविधाओं के प्रति संतुष्टिकरण का मूल्यांकन जिले एवं राज्य स्तर पर होता है । मूल्यांकन हेतु 200 बिंदु निर्धारित हैं तथा संस्थाओं को उनके आधार पर अंक प्रदान किए जाते हैं।जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं सी एम एच ओ ने उक्त उपलब्धि पर समस्त अस्पताल स्टाफ को बधाई दी है ।
कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना में बलौदाबाजार जिला अस्पताल राज्य में द्वितीय स्थान पर
आपके विचार
पाठको की राय