बिलासपुर। जिला में टीकाकरण अभियान मौजूदा स्थिति में सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। लेकिन, बीते एक सप्ताह से वैक्सीन की खेप रायपुर से नहीं भेजी गई है। वहीं जिले के पास लगभग 30 हजार वैक्सीन की डोज बची है। यदि आने वाले तीन से चार दिनों के भीतर नई खेप नहीं भेजी जाती है तो अभियान प्रभावित हो सकता है।

बीते दो महीने से जिले में टीकाकरण अभियान सामान्य रूप से चल रहा है। हर दिन औसतन 10 हजार को कोरोना टीका लग रहा है। ऐसे में जिले में एक सामान्य रफ्तार से टीकाकरण चल रहा है, जो आने वाले एक महीने के भीतर अंतिम चरण में जाएगा। मौजूदा स्थिति में जिले में 14 लाख से ज्यादा को पहले चरण का और साढ़े आठ लाख को दोनो चरण का टीका लग चुका है। ऐसे में अब कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोन के रूप में दस्तक दे चुका है।

इन बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण अभियान के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण पर जोर देते हुए टीका लगाया जा रहा है। लेकिन, मौजूदा स्थिति में पिछले एक सप्ताह से टीके की डोज नहीं भेजी गई है। जिले के पास करीब 28 हजार कोविशील्ड और दो हजार के आसपास कोवैक्सीन की डोज बची है। इससे आने वाले तीन से चार दिनों तक अभियान संचालित किया जा सकता है।

यदि इस दौरान टीके की नई खेप नहीं भेजी जाती है तो उसके बाद एक बार फिर अभियान प्रभावित हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने टीके का सीमित स्टाक होने की जानकारी रायपुर स्थित स्टेट कोल्ड चेन सेंटर को दे दी है। साथ ही जल्द से जल्द नई खेप भेजने के लिए कहा गया है।