जबलपुर। मदनमहल थानांतर्गत एक मकान में घुसकर पिता-पुत्र पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि विवाद रुपये के लेनदेन पर हुआ है।
पुलिस ने बताया कि शिवनगर निवासी बेनी गुप्ता के घर शनिवार की रात चार युवक घुसे और गाली-गलौज करते हुए बेनी सिंह और उसके पुत्र दीपक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई दीपक की पत्नी जानकी के साथ भी मारपीट की। जानकी के चिल्लाने पर मोहल्ले वाले वहां पहुंचे, लेकिन आरोपी धमकाते हुए भाग गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दीपक से है रुपये का लेन-देन
जानकी ने बताया कि उसके पति दीपक से कृष्णा का रुपये का लेन-देन है। चार आरोपियों में से एक कृष्णा भी था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
घर में घुसकर पिता-पुत्र को चाकू मारा
आपके विचार
पाठको की राय