नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया चौथे दिन ही मैच को खत्म कर सकती है.
जीत से 5 कदम दूर है टीम इंडिया
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टीम इंडिया को मैच और सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए अब महज 2 विकेट की जरूरत है, जो उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है. विलियम सोमरविले और हेनरी निकलस फिलहाल क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर- 165/8 (54 ओवर)
पुछल्ले बल्लेबाज कर सकते हैं परेशान
न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल डिफेंसिव गेम खेल रहे हैं, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने को लेकर है. कानपुर टेस्ट में आखिरी विकेट न निकाल पाने की वजह से मैच ड्रॉ हो गया था. अब दोबारा ऐसी गलती की गुंजाइश नहीं है.
भारत की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल , रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर.