भोपाल। प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में मप्र उच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित तौर पर सबूत के तौर पर पेश की गई एक्सेल शीट को कूटरचित बताए जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस बारे में सवाल करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उन्हें इस मामले में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से गरिमा रखे जाने की अपेक्षा नहीं है, लेकिन अब वे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से जरुर इस बारे में सवाल पूछेंगे। उन्होंने कहा कि वे श्रीमती सोनिया से पूछेंगे कि क्या उनकी पार्टी के नेताओं को बिना किसी तथ्य के किसी पर आरोप लगाने चाहिए, क्या इसमें उनकी सहमति है और अगर नहीं है तो क्या अब वे अपनी पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई करेंगी। चौहान के मुताबिक वे अब इस बारे में श्रीमती गांधी को पत्र लिख रहे हैं और उनसे मिलने का समय भी मांगेगे। यह पूछे जाने पर कि क्या अब आप दिग्विजय के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करेंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जांच को भटकाया है और इस मामले में कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर उन्हे भविष्य में जरुरत महसूस होती है, तो वे इस दिशा में सोचेंगे।