मुंबई । न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को संभालने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपनी पारी का श्रेय मुख्य कोच राहुल द्रविड से मिली सलाह को दिया है। मयंक ने कहा कि कोच ने उन्हें एकाग्रता बनाए रखने और अपने हाथ की चीजों को नियंत्रित रखने की सलाह दी थी जिससे उन्हें फायदा पहुंचा। मयंक ने दबाव के बीच ही 120 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने इस टेस्ट से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बल्लेबाजी के वीडियो को देखकर अपने तरीके में थोड़ा बदलाव भी किया जिसका भी उन्हें फायदा मिला। मयंक ने कहा कि जब मुझे अंतिम एकादश में शामिल किया गया तो कोच द्रविड़ ने मुझसे बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि जो मेरे हाथ में है उसे नियंत्रित करो और मैदान में उतर कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करो।
मयंक ने कहा कि द्रविड़ ने मुझसे कहा था, जब आपको अच्छी शुरुआत मिल जाए तब उसे बड़ी पारी में बदलने का प्रयास करो और वही मैंने किया।
कोच द्रविड़ की सलाह का मिला फायदा : मयंक
आपके विचार
पाठको की राय