रिया चक्रवर्ती नॉर्मल लाइफ में लौटने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं। पिछले दिनों अनुष्का रंजन की शादी में शामिल होने के बाद से उनका पब्लिक अपीयरेंस लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती को विनम्र योद्धा बताया है। रिया ने शोविक की इंस्टा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मेरा बहादुर भाई, मेरा विनम्र योद्धा। शोविक ने अपनी पोस्ट में लिखा था-एक साल बाद, नीचे से ऊपर उठने तक , इस एक साल ने मुझे वह सिखाया है जो मैं अपने होने के 24 साल में नहीं सीख सका। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरे परिवार के साथ खड़े रहे। आप वास्तव में हमारी जीवनरेखा थे।
रिया ने भाई को बताया वॉरियर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय