भोपाल : प्रदेश में जल जीवन मिशन में जहाँ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन के जरिये जल दिए जाने का काम जारी है, वहीं ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियाँ भी मिशन संचालन में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। मिशन में समिति के सदस्यों द्वारा अपनी जल-प्रदाय योजना क्षेत्र में शुद्ध एवं अशुद्ध जल के बारे में प्रशिक्षण देकर एफटीके किट (जल परीक्षण किट) का वितरण किया जा रहा है।
जल जीवन मिशन में पीआरए (सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन) में ग्राम-वासियों को जल का महत्व, जल का संरक्षण और जल जीवन मिशन के उद्देश्य से अवगत करवाया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति के साथ मिलकर ग्रामीणजनों को पूरी जानकारी दे रहे हैं। मिशन में तैयार की गई जल-प्रदाय योजना का ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति कैसे संचालन एवं संधारण करेंगी, इसी उद्देश्य से विकासखण्ड, ग्राम पंचायत और ग्राम स्तर पर जन-सभाएँ और बैठकों का सिलसिला जारी है।
जल जीवन मिशन में सागर के बीना, माल्थोन, राहतगढ़ और खुरई में जन-सभाओं का आयोजन तथा एफटीके किट का वितरण किया गया। सिवनी जिले में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीण आवादी को जल जीवन मिशन की जानकारी तथा जल-संरक्षण का संदेश दिया। बड़वानी जिले के विभिन्न ग्रामों में ग्राम सभाऐं की गई, जिनमें स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण देकर एफटीके किट वितरित किए गये।