रूस का सामना सेमीफाइनल में जर्मनी से और सर्बिया का क्रोएशिया से होगा। दानिल मेदवेदेव ने डेविस कप फाइनल्स में अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखते हुए रूस को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। मेदवेदेव ने मिखाइल यामेर को 6-4, 6-4 से हराकर रूस को क्वार्टर फाइनल में स्वीडन पर 2-0 की बढ़त दिला दी।आंद्रई रूबलेव ने इससे पहले मिखाइल के बड़े भाई एलियास यामेर को 6-2, 5-7, 7-6 से पराजित किया। रूस का सामना सेमीफाइनल में जर्मनी से और सर्बिया का क्रोएशिया से होगा।